एनजीटी की समिति ने तलब की यमुना के पानी की पांच साल की रिपोर्ट
" alt="" aria-hidden="true" />
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की तरफ से गठित यमुना मॉनीटरिंग कमेटी ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (डीपीसीसी) से नदी के पानी की एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। 31 दिसंबर तक मांगी गई इस रिपोर्ट में यमुना के पानी की गुणवत्ता को लेकर पिछले पांच साल का डाटा तलब किया गया है।
एनजीटी पहले ही डीपीसीसी को यमुना नदी के पानी की गुणवत्ता की हर महीने रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंप चुका है। डीपीसीसी 9 जल गुणवत्ता निगरानी केंद्रों के जरिए मासिक आधार पर नदी के पानी गुणवत्ता पर नजर रख रहा है।